Infosys, TCS समेत आईटी स्टॉक्स डूबे, 225 अंक गिरा सेंसेक्स

इससे पहले पिछले कुछ दिनों से बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही थी. मंगलवार का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 455.95 अंक (0.76 फीसदी) मजबूत होकर 60,571.08 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 133.70 अंक (0.75 फीसदी) की बढ़त के साथ  18,070.05 अंक पर रहा था. सोमवार को सेंसेक्स 60 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा था.



अमेरिका में अनुमान से खराब महंगाई के आंकड़े आने के बाद शेयर बाजारों पर काफी दबाव देखने का मिल रहा है. आंकड़े आने के बाद मंगलवार को अमेरिकी बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. इसके बाद दुनिया भर के बाजारों में गिरावट का दौर चल रहा है. भारतीय बाजार भी इससे अछूते नहीं रहे और इस कारण बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों आज शुरुआती कारोबार में ही बिखर गए. हालांकि बाद में बाजार ने कुछ रिकवरी की, लेकिन इसके बाद भी लगातार 04 दिनों की तेजी थम गई.

प्री-ओपन सेशन में आई इतनी गिरावट

घरेलू बाजार आज प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में ही पूरी तरह से बिखर गया. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 1,300 अंक की भारी गिरावट के साथ 59,270 अंक के पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 300 अंक के नुकसान के साथ 17,770 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे 279.5 अंक की भारी गिरावट के साथ 17,812.5 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज बढ़िया नुकसान में रह सकते हैं, जो कारोबार खुलते ही दिख भी रहा है. सुबह के 09:40 बजे सेंसेक्स करीब 750 अंक के नुकसान के साथ 59,840 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था था. वहीं निफ्टी लगभग 200 अंक से ज्यादा गिर कर 17,870 अंक से भी नीचे कारोबार कर रहा था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *