नई दिल्ली: शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना कौन नहीं चाहता. अगर आप भी शेयरों में निवेश से कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको शेयर बाजार के एक्सपर्ट तेजस खोडे की सलाह पर अमल करने के बारे में बता रहे हैं. तेजस ने कहा है कि शेयर बाजार में लिस्टेड आईटी कंपनियों का वैल्यूएशन इस समय तुलनात्मक रूप से बेहतर है. उन्होंने हालांकि कहा है कि बड़ा निवेश करने के लिए इस समय शेयर बाजार में प्रवेश करने की जरूरत नहीं है. तेजस को लगता है कि शेयर बाजार में आईटी सेक्टर में 10 फ़ीसदी और करेक्शन हो सकता है जिसके बाद निवेशक आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं.